Many times we do not get complete information about government service rules on one platform, due to which there is inconvenience in working. Through the compilation of government service rules, it is an effort to provide information about the complete financial rules to the government personnel on a single platform in the order of various government rules and mandates. Information related to different types of pay fixation, 6 pay, 7 pay, time scale pay scale, personal salary, pension, other payments etc. will be made available in this website. Many times it is seen that information about pay rules and service rules is not available on one platform, so government servants have to wander here and there for information. In this website, information about all service rules is being made available in the order of financial rules.
हमें बहुत बार सरकारी सेवा नियमों के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी एक प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं मिल पाती है जिससे कार्य करने में असुविधा होती है। इस वेबसाईट के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न शासकीय नियमों, शासनादेशों के अनुसार सरकारी कार्मिकों को एक मंच पर सम्पूर्ण वित्तीय नियमों की जानकारी उपलब्ध कराये जाय। इस वेबसाईट में विभिन्न प्रकार के वेतन निर्धारण, Sixth Pay Commission, 7 th Pay Commission और पुराने Pay Commission के अनुसार वेतन निर्धारण की जानकारी तथा अलग-अलग प्रकार से सेवा नियमों का संकलन किया जा रहा है। समयमान वेतनमान, व्यक्तिगत वेतन, पेंशन, अन्य भुगतान आदि से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है । कई बार देखने में आता है कि वेतन नियमों और सेवा नियमों के विषय में जानकारी एक मंच पर उपलब्ध नहीं रहती है इसलिये सरकारी सेवकों को सूचना के लिये इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस वेबसाईट में फाइनेंसियल रूल्स के क्रम में समस्त सेवा नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।